आज दिनांक 09.08.24 को भारतीय जागरूकता समिति ने एटीसी हरिद्वार, ट्राफिक पुलिस, एम् जिला विधिक प्राधिकरण के साथ मिलकर डिवाइन लाइट इन्टर कॉलेज जगजीतपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमे बच्चो को ड्रग्स, ट्राफिक, साइबर लॉ के बारे में जागरूक किया गया जिसमे मुख्य अथिति जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर, डिप्टी कमान्डेंट अरुणा भारती एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता एम् समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी, इंस्पेक्टर संजय चौहान, सब इंस्पेक्टर संजय गौर, कांस्टेबल मनोज भंडारी, पंकज कुमार, कार्यक्रम सचिव दीपाली शर्मा, निधि आदि उपस्थित रहेI
कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रशासन द्वारा किया गया स्कूल के निर्देशक लक्ष्मी कान्त सैनी, प्रिन्सिपल किरण मिश्री ने समिति के प्रयासों की सरहना की ओर कहा की समय समय पर हर स्कूल में ऐसे प्रोग्राम होने चाहिएI
समिति के अध्यक्ष एम् हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चो को बताया की समाज में साइबर अपराध एम् ड्रग्स का व्यापार बड़ी तेजी के साथ बड रहे है मिगलानी ने बताया साइबर क्राइम एक एक्सपर्ट क्राइम है जहा अपराधी लोगो के दिमाग से खेल कर उन्ही से उनका अकाउंट खाली करते है जहा एक ओर otp लिंक को क्लीक कर ने को बोलते है तो वही ai के माध्यम से अपनों की आवाज निकाल कर लोगो को ठगते है आज कल एक ओर नया तरीका निकला है जिसमे अपराधी पुलिस की वर्दी पहन कर ओर पीछे थाने की बेकग्राउंड लगा कर आपको डिजिटल गिरफ्तारी कर के आपको डरा कर पैसे वसूल करते है आप को बता दे कानून में डिजिटल गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं है ये मात्र एक ठगी का नया तरीका हैI
डिप्टी कमान्डेंट अरुणा भारती, ने बच्चो को नये कानून बीएनएस, बीएनएसएस आदि के बारे में डिटेल में जानकारी दि ओर बच्चो को जागरूक किया की वो अपराधो से दूर रहे अगर अब कोई अपराध करेगा तो नये कानून के हिसाब से उनको सजा होगीI ओर बच्चियों को बताया की समय रहते अपराध की सुचना पुलिस 1090 २म 112 पर दे उनकी पहचान को गुप्त रखा जायेगा पुलिस आपकी मित्र है साइबर अपराध के लिये आपकी जागरूकता जरुरी है, अपने फेसबुक, एम् अन्य सोशल साईट को पब्लिक न कर के प्राइवेट करेI
जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर ने बच्चो को बताया की बच्चो के अपराध में JJACT के तहत कार्यवाही की जाती है ओर बच्चो को बाल सुधार ग्रह भेजा जाता है इसलिये अपराध की तरफ न जा कर अपना भवष्य की ओर फोकस करे सचिव ने बच्चो को जिला विधिक प्राधिकरण के कार्य एम् सुविधाओ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दि ओर बच्चो को इन जानकारी को अपने परिवार के लोगो तक बताने के लिये भी बच्चो को कहा.
कार्यक्रम में स्कूल के अंकित आशीष निधि भावना चौहान ने कार्यक्रम को संचालित करने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभाई जिसका समिति धन्यवाद करती हैI
भारतीय जागरूकता समिति द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
