क्षत्रिय समाज ने भव्य शोभा यात्रा निकालकर हर्षोल्लास के साथ मनाई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती

रुड़की, 9 मई : नगर तथा आसपास के ग्रामीण अंचल के क्षत्रिय समाज के छत्रपों ने एकजुट होकर भव्य शोभा यात्रा निकालकर हिंदू हृदय सम्राट महान देशभक्त वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। डीएवी इंटर कॉलेज स्थित आर्य उपवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूपी के पूर्व मंत्री स्व जगदीश राणा के भतीजे युवा क्षत्रप अभय सिंह राणा बेहट ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ते हुए अपना जीवन न्योछावर कर दिया लेकिन अपनी मातृभूमि पर आंच नहीं आने दी। उन्होंने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वह किसी भी कीमत पर अपने स्वाभिमान से समझौता न करें और अपने आदर्श वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के पदचिन्हों पर चलकर क्षत्रिय समाज को एकजुट कर उन्नति के मार्ग पर पहुंचाने का कार्य करें। रुड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा ने क्षत्रिय समाज से संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया। वही जिला पंचायत के पूर्व सदस्य वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू राणा ने महान देशभक्त वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्व समाज को साथ लेकर स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने का जो कौशल महाराणा प्रताप में था वह आज तक किसी और योद्धा में नहीं रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कवि एवं साहित्यकार सुबोध कुमार पुंडीर ने अपनी रचनाओं के द्वारा क्षत्रिय समाज में जोश भरते हुए संगठित होने का आह्वान किया। ग्राम भायला जिला सहारनपुर से पधारे एवीएन कर्नल राजीव पुंडीर ने अदम्य साहस के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए संगठित होना बहुत जरूरी है। दयाराम भाटी व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के जिला अध्यक्ष कुंवर संजीव कुशवाहा के कुशल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (स्थापित 1897) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार पुंडीर एडवोकेट, अमित सिंह राणा जिला अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना, ग्राम भलस्वा गाज के प्रधान आकाश राणा, राजपूत धर्मशाला कनखल के ट्रस्टी संजय सिंह चौहान, क्षत्रिय चेतना मंच के प्रमोद सिंह पुंडीर , प्रणय प्रताप सिंह आदि अनेक क्षत्रपों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के उपरांत डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण से बैंड-बाजों के साथ प्रारंभ हुई भव्य शोभायात्रा बीएसएम तिराहा, गौशाला, दुर्गा माता मंदिर, मेन बाजार तथा सिविल लाइन बाजार में होते हुए शताब्दी द्वारा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ संपन्न हुई। शोभा यात्रा में ग्राम मंडावर के पूर्व डीएसपी भोजराज सिंह पुंडीर, एडवोकेट नरेश पुंडीर, आलोक सिंह पुंडीर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नगर निगम पार्षद अनूप सिंह राणा, शिवमंगल प्रताप सिंह एडवोकेट, अभय सिंह पुंडीर ग्राम खंजरपुर, वीरेंद्र सिंह राणा,ठाकुर मोतीराम, ठाकुर रणजीत सिंह,अभय राणा ढंडेरा, रजनीश राणा, मोनू चौहान, बिरम सिंह, तेज सिंह राणा, जॉनी चौहान, शशि पुंडीर , शिवम लोधी, मनु प्रताप सिंह, वैभव राणा,अभिषेक पुंडीर, प्रवीण राणा, मोहित राणा, अजय प्रधान उसका, राजू राणा, अमरदीप पुंडीर, अभय चौहान,शुभम चौहान आदि क्षत्रिय समाज के अनेक लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *