हरिद्वार श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े के परमाध्यक्ष श्री महंत रघुवीर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा इस संपूर्ण चराचर सृष्टि का संचार भगवान श्री राम के हाथों में है जो भगवान राम करेंगे वही होगा मनुष्य सारी उम्र तेरा मेरा इसका उसका मे लगा रहता है वह सोचता है जो वह कर रहा है वही कर रहा है किंतु ऐसा नहीं है ईश्वर की बिना इच्छा के इस चराचर सृष्टि का पेड़ लगा एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है सब को चलाने वाला सबसे सब कुछ करवाने वाला वही है इसलिए हे भक्तजनों इस ठगनी माया के मोह जाल में फंसने के बजाय अपने नित्य कर्मों के साथ-साथ भगवान श्री राम का भजन करो वही करवाने वाले हैं वे ही सब कुछ करने वाले हैं बाकी सब ताउम्र तेरा मेरा इसका उसका सब मोह माया का जाल है इससे बाहर निकालो कुछ पल भगवान श्री राम के चरणों में ध्यान लगाओ उनके चरणों की धूल ही आपको भवसागर पार ले जाएगी