भाजपा देश में भारी बहुमत के साथ आगे बढ़ रही, 400 पार के लक्ष्य को करेंगे साकार-डॉ. नरेश बंसल

मोदी जी के 10 वर्षो के उपलब्धि भरे कार्यकाल लेकर जनता के बीच जाएगेंः डॉ. नरेश बंसल

देश में तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही
11 अप्रैल को मोदी जी की होगी आईडीपीएल मैदान में विशाल चुनावी जनसभा
चुनावी जनसभा में तीन लोकसभा क्षेत्र की 23 विधानसभा की जनता पहुंचेगी
कमल शर्मा


हरिद्वार 08 अप्रैल। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 11 अप्रैल को आईडीपीएल मैदान मंे चुनावी विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगे। इस विशाल जनसभा में तीन लोकसभा हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी की 23 विधानसभा क्षेत्र की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को सुनने पहुंचेगी। भाजपा संगठन ने तय किया हैं कि 8, 9 और 10 अप्रैल को तीन दिनांे मंे प्रदेश में प्रेसवार्ता करते हुए केन्द्र की मोदी जी की सरकार के 10 वर्षो के उपलब्धि भरे कार्यकाल को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी। डॉ. बसंल सोमवार को प्रेस क्लब हरिद्वार मंे पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे

उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखण्ड समेत पूरे देश में भारी बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजता तीसरी बार फिर केन्द्र मंे सरकार बनाने जा रही है। केन्द्र की मोदी जी की सरकार ने घोषण पत्र में घोषणाओं को पूरा करने का काम किया है। केंद्र में मोदी जी की सरकार बनाने के लिए खुद जनता मैदान में है। केंद्र में मोदी जी सरकार को लेकर जनता, बुद्धिजीवियों मीडिया और सभी राजनैतिक दलों के मन में मोदी की तीसरी बार सरकार बनने को लेकर कोई शंका नहीं है। भाजपा इस बार देश में 400 पार के नारे को साकार करने जा रही है।

डॉ. बसंल ने कहा कि इस बार भी नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मंे एनडीए की सरकार बनेगी। मोदी जी ने जो लक्ष्य रखा हैं कि भाजपा 370 और एनडीए 400 पार को पूरा करने जा रही है। देश मंे कोई राजनैतिक दल यह नहीं कह सकता कि केन्द्र मंे तीसरी बार मोदी जी की सरकार नहीं बनेगी। देश में मोदी जी कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार मिटाओं और विपक्षी दल कह रहे हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। मोदी जी की सरकार ने गरीब कल्याण के लिए योजनाए तैयार कर उनको लाभ देने का काम किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना के वक्त हमारे पास कुछ नहीं था। देश के भीतर जब कभी बड़ी बीमारी आती थी तब उस बीमारी की दवा को देश में लाने के लिए लम्बे वर्षो तक इंतजार करना पड़ता था। लेकिन केन्द्र की मोदी जी सरकार ने चंद दोनों में ही कोरोना बीमारी से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार कर लोगों को मुफ्त में लगवा कर उनकी जान बचाने का काम किया, यह सब मोदी जी हैं तो मुमंकिन था। मोदी जी की सरकार ने आपदा को भी अवसर बनाने का काम किया है। मोदी जी की सरकार ने देश मंे 14 करोड़ शौचालय बनाने, 04 करोड से अधिक गरीब लोगों को पक्के मकान बनाने, 10 करोड़ महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेण्डर कनेक्शन उपलब्ध कराने, 51 करोड़ जनधन के खाते खुलवाने आदि लोक कल्याण के कार्य किये।

उन्होंने कहा कि देश में मोदी जी की सरकार चहुमुंखी विकास को लेकर आगे बढ़ी है। देश की जनता को सस्ती औषधी उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र खोलकर जनता को राहत दिलाने का काम किया। देश के भीतर 55 करोड़ लोगों को 05 लाख तक का मुफ्त उपचार आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मोदी जी की सरकार ने दिलाने का काम किया। मोदी जी की सरकार ने मुद्रा लोन, स्वनिधि योजना लागू करने, विश्वकर्मा आदि योजनाओं को लागू करने का काम किया। मोदी जी ने वर्ष 2047 तक विश्व का सबसे विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार करने का बीडा उठाया है। उनके सपने को साकार करने के लिए देश की जनता को आगे आना होगा। मोदी जी की गांरटी पूरी होने की गांरटी है।

प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, आशू चौधरी, लव शर्मा, आशुुतोष शर्मा, विकास तिवारी, विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *