हरिद्वार निर्मल संतपुरा कनखल में चल रहे विशाल संत समागम में बोलते हुए श्री महंत परम पूज्य संत जगजीत सिंह जी महाराज ने कहा वाहेगुरु गुरु नानक देव जी महाराज ने सभी को सत्य की राह दिखाई उन्होंने एक अखंड धर्म की अलख जगाई सत्य की राह पर चलते हुए एक दूसरे की मदद करना सिखाया एक दूसरे के दुख दर्द में खड़ा होना सिखाया तथा इंसान से इंसान के रिश्ते की परख कराई सबसे बड़ी इंसानियत है सत्संग का अर्थ है सत्य की संगत सत्संग के माध्यम से मनुष्य का ज्ञान बढ़ता है अपने गुरुजनों प्रवर्तकों तथा ईश्वर की अनुभूति करने का सौभाग्य प्राप्त होता है वाहेगुरु गुरु नानक देव जी महाराज ने सभी को एक साथ मिलजुल कर चलने रहने तथा एकता का संदेश दिया कोई भी धर्म या जाति हमें बैर रखना नहीं सिखाती हमारा देश सभी जाति धर्म से मिलकर बना एक गुलदस्ता है इसकी हिफाजत करना सभी धर्म के लोगों का सर्वोपरि कार्य वाहेगुरु गुरु नानक देव जी महाराज के बताएं मार्ग पर चलने से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं
Related Posts
चंडी चौदस के अवसर पर साहू राठौर समाज ने चलाया विशाल भंडारा
- Kamal Sharma
- April 22, 2024
- 0
संयम से सिद्ध होती है तंत्र साधना: करौली शंकर महादेव
- Kamal Sharma
- October 19, 2024
- 0