सभापुर दिल्ली बालाजी दरबार में संत महापुरुषों का पावन सानिध्य भक्तों के लिए अति पावन तथा सुखद हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर के परमाध्यक्ष तथा श्री हनुमान शिव मंदिर बालाजी दरबार सभापुर के परम पूज्य संस्थापक श्री महंत परम विभूषित परम वंदनीय 1008 श्याम सुंदर दास जी महाराज के पावन सानिध्य में सभापुर दिल्ली में चल रहा बालाजी दरबार जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में अपने दुख दर्द लेकर बालाजी की शरण में पहुंचते हैं भक्तजन बालाजी महाराज की कृपा से उनके श्री चरणों से परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज के कर कमलो द्वारा भक्तों को राम नाम की विभूति प्रसाद स्वरूप दी जाती है जिससे उनके सभी कष्ट संताप दूर हो जाते हैं परम पूज्य गुरुदेव भक्तों की भरी मांग पर 26 मार्च 2024 को श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर हरिद्वार में बालाजी दरबार में पधार रहे हैं जहां भक्तों को संत महापुरुषों के कल्याणकारी वचनों के साथ-साथ राम नाम की भभूति प्रसाद स्वरूप दी जाएगी
Related Posts
उत्तराखंड को प्रयोगशाला ना बनाये धामी सरकार : त्रिवेंद्र सिंह पंवार
- Kamal Sharma
- November 12, 2024
- 0