हरिद्वार आम आदमी पार्टी का होली मिलन होटल जगत इन में संपन्न हरिद्वार रानीपुर मोड़ स्थित होटल जगत इनमें आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इं संजय सैनी द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम रंग-बिरंगे रंगो के साथ तथा अनेकों कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कलाकृतियों के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर श्रीमती हेमा भंडारी सहित अनेकों कार्यकरता उपस्थित थे इस अवसर पर इंजीनियर संजय सैनी ने कहा होली एक दूसरे को सम्मान देने पुरानी मतभेद बुलाकर एक दूसरे को गले लगाने का महापर्व है तथा बुराई पर अच्छाई और सच्चाई की जीत का महापर्व है इसे हमें आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से रंगों की फुहार के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए होली का महापर्व भारतीय संस्कृति की एक पहचान है जिसे विश्व भर में रंगों के त्यौहार के नाम से जाना जाता है
Related Posts
Hello world!
- cravinfotechswlo
- January 22, 2024
- 1