कमल शर्मा हरिद्वार
हरिद्वार कनखल स्थित श्री जगतगुरु आश्रम में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ कथा व्यास श्री राजेश आचार्य जी द्वारा कथा सुनाते हुए भक्तों को आनंदित तथा भाव विभोर कर दिया उन्होंने बताया द्वापर में श्री कृष्ण के रूप में भगवान श्री हरि पधारे माता लक्ष्मी जी माता रुक्मणी के रूप में अवतरित हुई द्वापर युग में भगवान श्री राम के रूप में और माता जानकी के रूप में अवतरित हुई उन्होंने राधा रानी के बारे में स्पष्ट करते हुए बताया की राधा रानी साक्षात भगवान श्री कृष्ण का ही स्वरूप थी जो कृष्ण थे वही राधा थी श्री प्रद्युम्न हरण संवारासुर की मृत्यु तकका संगीत मय दृष्टांत बड़े ही सुंदर शब्दों में सुनाया परम पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य श्री राज राजेश्वरानंद जी महाराज की परम कृपा अनुसार कथा समापन के उपरांत कल दिनांक 24 फरवरी को विधि विधान से प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा