वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैंकों ने लगाया केवाईसी शिविर

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार, [तिथि] :27 अगस्त 2025
वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडियन ओवरसीज़ बैंक (IOB) ने बहादरपुर जट ग्राम पंचायत, हरिद्वार में वित्तीय समावेशन सैचुरेशन कैंप का आयोजन किया। इसी क्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने टिहरी विकास नगर, हरिद्वार में शिविर आयोजित किया।

इन कैंपों में प्रतिभागियों को री-केवाईसी प्रक्रिया, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव, नामांकन की प्रक्रिया तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं — प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) और प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) — की जानकारी दी गई। पात्र प्रतिभागियों के खाते मौके पर ही री-केवाईसी कर अपडेट किए गए और उन्हें संबंधित योजनाओं में नामांकित भी किया गया

कैंप में प्रमुख अतिथि के रूप में सुश्री दीप्ति अग्रवाल, बैंकिंग लोकपाल (RBI), श्री धीरेज अरोड़ा, सहायक महाप्रबंधक (RBI), श्री दिनेश कुमार गुप्ता, लीड जिला प्रबंधक हरिद्वार, श्री शशिकांत, सीआरएम (IOB) एवं श्रीमती नीलिमा, प्रबंधक (SBI) उपस्थित रहे।

सादर,
लीड जिला प्रबंधक, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *