वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाज सेवी तीर्थपाल रवि अनुसूचित जाति विभाग हरिद्वार के जिला अध्यक्ष नियुक्त

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाज सेवी तीर्थपाल रवि अनुसूचित जाति विभाग हरिद्वार के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर आदरणीय राजेंद्रपाल गौतम, उत्तराखंड के युवा संघर्षशील अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल,उत्तराखंड प्रभारी बहन कुमारी सेलजा,प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा,पूर्व मुख्यमंत्री मा.हरीश रावत,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का दिल की गहराइयों से हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त किया।

आपको बताते चले कि तीर्थपाल रवि ही कांग्रेस के ऐसे सिपाही है जिनकी कांग्रेस मे अच्छी खासी पकड है। जो पद न होते हुए भी लगभग अनेक वर्षो से अपनी जिम्मेदारियो को निभाते चले आ रहे है नही तो आजकल के नेता आज कांग्रेस मे तो कल भाजपा मे दल-बदल लेते है तीर्थपाल रवि ऐसे नेता है न तो उन्होने कभी कांग्रेस को छोडा और न छोडेगे वे कांग्रेस के सच्चे व निष्ठावान सिपाही है।तीर्थपाल पाल रवि को सन 2012 में प्रदेश सचिव और प्रवक्ता का दायित्व मिला,ओर दो बार वह जिला महामंत्री रहे।

इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष तीर्थ पाल रवि ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है मे अपनी जिम्मेदारियो को बखूबी निभाते हुए अधिक से अधिक सदस्यो को जोड़कर कांग्रेस के हाथो को मजबूत करने का काम करुंगा।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को शुभकामनाए बधाई देने वालो मे मुख्य रूप से सीपी सिंह,राजवीर सिंह चौहान,बीपीएस तेजियान,बालेश्वर सिंह,प्रमोद कुमार,गीताराम जायसवाल,वरुण बालियान,अमन गर्ग,विनोद कुमार, वीरेंद्र श्रमिक, नितिन तेजेश्वर अरविंद चंचल, सुनील कुमार पार्षद, ऋषि पाल दुबे, ललित वालिया, अमरदीप रोशन, राजेंद्र कुमार, सुखपाल सिंह, आदेश पालीवाल, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *