कमल शर्मा(हरिहर समाचार)
हरिद्वार, 31जुलाई 2025 अवधूत मण्डल आश्रम, नियर शंकर आश्रम चौक, के तत्वाधान में मेदांता नोएडा एवं स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी (द्वारा संचालित – स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल) के सहयोग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को प्रातः 10:30 से 2:30 बजे तक किया जाएगा l जिसमें हृदय रोग एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ द्वारा रोगियों को परामर्श एवं जांच की जाएगी l शिविर में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं रोगियो को प्रदान की जाएगी l 👇
सुविधाएँ: बी.पी., शुगर, E.C.G. (हृदय की जाँच), BMD (हड्डियों की जाँच), PFT (फेफड़ों की जाँच)
स्थानः अवधूत मण्डल आश्रम, नियर शंकर आश्रम चौक, हरिद्वार
संपर्क सूत्र_7302889705