कांवड़ मेले में नगर निगम का ड्रोन ऑपरेशन: स्वच्छता, सुरक्षा और पशु नियंत्रण में बहुआयामी प्रयोग

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार, 11 जुलाई।
कांवड़ मेला 2025 के दौरान नगर निगम हरिद्वार द्वारा आधुनिक तकनीक के तहत ड्रोन निगरानी प्रणाली का बहुआयामी उपयोग किया जा रहा है, जिससे ना सिर्फ स्वच्छता और व्यवस्था पर नज़र रखी जा रही है, बल्कि अराजकता और सार्वजनिक असुविधाओं पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया है।

ड्रोन के माध्यम से नगर निगम ने तीन प्रमुख क्षेत्रों में नवाचारपूर्ण निगरानी शुरू की है —

  1. कूड़ा प्रबंधन,
  2. खुले में शौच की रोकथाम,
  3. आवारा पशुओं की पहचान व नियंत्रण।

इस निगरानी प्रणाली के अंतर्गत जहां भी कांवड़ मार्ग या उसके आसपास आवारा पशु घूमते देखे जाते हैं, उन्हें ड्रोन कैमरों द्वारा चिन्हित कर तुरंत एक विशेष टीम को भेजा जाता है। अब तक की गई कार्यवाही में 50 से अधिक आवारा पशुओं को पकड़कर निकटवर्ती गौशालाओं में भेजा जा चुका है।

इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए नगर निगम द्वारा तीन पालियों में कार्यरत कुल 50 सदस्यों की विशेष टीम गठित की गई है, जो दिन-रात कांवड़ पथ और उससे सटे क्षेत्रों में सक्रिय रहती है। इस कार्य का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त श्री ऋषभ उनियाल कर रहे हैं, जिनके मार्गदर्शन में यह अभियान निरंतर गतिशील है।

जहां-जहां शौचालय की व्यवस्था की गई है, वहां भी ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है ताकि स्वच्छता, जलापूर्ति और संचालन व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जा सके। इससे संबंधित टीमों को वास्तविक समय में सुधार हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं।

ड्रोन निगरानी प्रणाली के इस व्यापक प्रयोग ने नगर निगम को मेला क्षेत्र में बेहतर नियंत्रण, अधिक पारदर्शिता और तीव्र कार्यवाही की क्षमता प्रदान की है। यह पहल न केवल आधुनिक तकनीक और परंपरा का समन्वय दर्शाती है, बल्कि जनहित में एक नवाचारपूर्ण मॉडल के रूप में उभर रही है।

— नगर संवाददाता, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *