गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा (रजि0) ला रहा है आध्यात्मिक क्रांति का नया माध्यम-‘अलख अखाड़ा’ फिल्म प्रोडक्शन व टीवी चैनल

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

नई दिल्ली, 19 जून 2025 — सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार और अध्यात्मिक चेतना के जागरण हेतु अब गुरु परंपरा एक नया कदम बढ़ा रही है। गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा, अपने अध्यक्ष माननीय श्री संजीवन नाथ जी के नेतृत्व में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पहल करते हुए जल्द ही लॉन्च कर रहा है — ‘अलख अखाड़ा’ फिल्म प्रोडक्शन एवं टीवी चैनल।

यह चैनल केवल एक मीडिया मंच नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक आंदोलन होगा, जो ज्ञान की अलख जगाएगा, सनातन धर्म की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुँचाएगा, और आधुनिक युग में धर्म, संस्कृति, योग, तंत्र-साधना, वेद-विज्ञान और गुरु परंपरा को नई पहचान देगा।

‘अलख अखाड़ा’ टीवी चैनल के प्रमुख उद्देश्य होंगे:
🔹 सनातन धर्म के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार।
🔹 संतों, महात्माओं एवं आध्यात्मिक गुरुओं के उपदेशों का प्रसारण।
🔹 भारत की प्राचीन संस्कृति, योग, आयुर्वेद, तंत्र और साधना पर आधारित कार्यक्रम।
🔹 धार्मिक मेलों, यज्ञों, अनुष्ठानों और अखाड़ों की लाइव कवरेज।
🔹 सनातन संस्कृति पर आधारित डोक्यूमेंट्री, धारावाहिक और फिल्मों का निर्माण।

फिल्म प्रोडक्शन टीवी चैनल के माध्यम से संत-महात्माओं के जीवन, भारत के तीर्थ स्थलों, और धर्म-सम्बंधित विषयों पर प्रेरणादायक फिल्मों का निर्माण किया जाएगा, जो विशेष रूप से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने में सहायक होंगी।

श्री संजीवन नाथ जी ने घोषणा करते हुए कहा —
“ये चैनल कोई साधारण माध्यम नहीं, बल्कि वह मशाल है जो अंधकार में भटके समाज को ज्ञान, धर्म और आत्मजागृति की दिशा देगा। अलख अखाड़ा अब देश ही नहीं, पूरी दुनिया में सनातन की गूंज बनकर उभरेगा।”

इस नई पहल से धर्मप्रेमियों, साधु-संतों, आध्यात्मिक संस्थाओं और सनातन संस्कृति से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति में उत्साह और गौरव की लहर दौड़ गई है। यह चैनल आने वाले समय में अध्यात्म को जन-जन तक पहुँचाने का सबसे सशक्त माध्यम बनने जा रहा है।

📡 जल्द आ रहा है — फिल्म प्रोडक्शन टीवी चैनल
📽️ निर्माण एवं प्रसारण: अलख अखाड़ा फिल्म प्रोडक्शन
🕉️ अध्यक्ष: श्री संजीवन नाथ जी

🔸 अब गूंजेगा ज्ञान, जागेगा धर्म, और बजेगा सनातन का डंका पूरे भारत में!

रिपोर्ट: दीपांशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *