कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार,शर्मा हॉस्पिटल निकट कन्या इन्टर कॉलेज, शास्त्रीनगर ज्वालापुर निशुल्क मेडिकल कैम्प का डॉ. के.डी. शर्मा, डॉ. योगेश शर्मा द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने सहभागिता करते हुए चिकित्सा परीक्षण कराया तथा मानव सेवा के इस पूर्ण कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया 310 लोगो ने लाभ लिया l शिविर में निशुल्क दवाई का वितरण एवं कई तरीके की जांच जैसे hemoglobin, थायराइड, शुगर ,ब्लड प्रेशर,HB, cholesterol,ब्लडप्रेशर, प्ल्स मोनिटरिंग, ऑक्सीजन की जांच नाक कान गले की दुरवीन द्वारा जाँच आंखो की जाँच, मोतिया की जाँच (सफेद/काला मोतिया) आँखो के पर्दे की जांच,आँख के पर्दे की जांच, आँख के सभी रोगों की जांच ,ECG जॉच फ्री मे दाँतो के ईलाज में विशेष छूट आदि की विशेष सुविधा रखी गई l इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर योगेश शर्मा ने कहा कि ऐसे निःशुल्क शिविर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समय पर इलाज करवाने में मदद करते हैं। इस अवसर पर डॉ शुभम् बताया कि स्वास्थ्य जांच के दौरान कई लोगों में शुरुआती स्टेज की स्वास्थ्य समस्याएं सामने आईं। उन्हें समय पर दवाइयाँ लेने और उचित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी गई।
शिविर में डॉ शुभम फिजिशियन,डॉ हरिशंकर फिजिशियन,डॉ अश्विनी कुमार डेंटल सर्जन,डॉ अरुण कुमार ENT सर्जन,डॉ काजल स्त्रीरोग विशेषज्ञ आदि की टीम उपस्थित रही l
