शिवालिक नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा छठ मैया पार्क के निर्माण कार्य का किया गया विधिवत शुभारंभ

नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 में नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा पूर्व में विकसित किया गया छठ मईया पार्क, विशेष रूप से छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना, व्रत, अर्घ्य एवं धार्मिक अनुष्ठानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है। यह पार्क वर्षों से क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र बना हुआ है और छठ पर्व के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा संपन्न करते हैं।
इसी क्रम में नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा पार्क की चार दिवारी निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया गया। चार दिवारी निर्माण से पार्क की सुरक्षा, स्वच्छता, सुव्यवस्था एवं संरक्षण सुनिश्चित होगा, साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी प्रभावी नियंत्रण रहेगा। इससे बच्चों, महिलाओं एवं बुज़ुर्गों को पार्क का सुरक्षित वातावरण प्राप्त होगा।
यह छठ मईया पार्क क्षेत्र का एकमात्र ऐसा सार्वजनिक पार्क है जिसे नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा विकसित किया गया है, जहाँ छठ पर्व के साथ-साथ अन्य सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। चार दिवारी बनने के बाद पार्क की सुंदरता और उपयोगिता दोनों में वृद्धि होगी।
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शुभारंभ के अवसर पर कहा कि छठ मईया पार्क केवल एक पार्क नहीं, बल्कि क्षेत्र की धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। नगर पालिका का निरंतर प्रयास है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण मिले। चार दिवारी निर्माण से पार्क की सुरक्षा के साथ-साथ इसकी गरिमा भी बढ़ेगी। भविष्य में भी नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र में जनहित से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाती रहेगी।”
नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं नागरिक सुविधाओं के विस्तार हेतु लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर सभासद दीपक नौटियाल, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, श्वेता सिंह, भानु प्रताप सिंह,अवधेश राय, जटाशंकर श्रीवास्तव, मदनेश मिश्रा रितु ठाकुर, भागेश्वरी, दीपा सिंह, रीना नेगी, नीलम रावत, संदीप मैथानी, अंशुल शर्मा, देव विख्यात भाटी, सुधांशु, मदनेस मिश्रा, जटाशंकर श्रीवास्तव, दिनेश चंद्रा, पवन सैनी, निरज प्रेमी,रामनिवास गुजर, निरज प्रेमी, शैलेन्द्र, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *