कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
कोतवाली रानीपुर
दिनांक 06.07.2025 की रात्रि को कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्रीम वैली सुमननगर लडाई झगडा हो रहा है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो एक व्यक्ति के साथ नशे में मारपीट व गाली गलौच पर उतारु था, पुलिस ने मौके पर उक्त सुमित कुमार को काफी समझाया गया लेकिन उक्त व्यक्ति नही माना और उत्तेजित होकर गाली गलौच कर हुडदंग करने लगा।
जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त व्यक्ति सुमित कुमार उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 के तहत कार्यवाही की गयी।
नाम पता आरोपी
1- सुमित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्रीन वैली सुमननगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार मूल पता राजखेत टिहरी गढवाल।
पुलिस टीम-
1- कांनि0 महेन्द्र तोमर
2- कांनि0जयदेव