त्रिवेंद्र को मिला जनता का आशीर्वाद, धामी, स्वामी, निशंक ने एक स्वर में जीत की भरी हुंकार

कमल शर्मा ब्यूरो चीफ हरिद्वार

हरिद्वार। रूड़की के नेहरू स्टेडियम में आज भाजपा की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में पुष्प होली ने समां बांध दिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ मिलकर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के साथ फूलों की होली खेली। उन्होंने हरिद्वार की देवतुल्य जनता पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत सत्कार किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के दो साल पूरे होने पर उत्तराखंड की जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भाजपा के सांसद प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गदा भेंट कर स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कुछ परिवार वादी दलों ने एक जुट होकर एक गठबंधन बना लिया है और देश में भ्रम फैलाने के लिए नए-नए जुमलो का सहारा ले रहे हैंl

ऐसे कितने भी गठबंधन क्यों ना आ जाए मोदी जी को यह रोक नहीं सकते हैं. जो विकास की धारा आगे बढ़ चुकी है उसको अब रुकने नहीं देंगे, उसको और आगे बढ़ने का काम किया जाएगा. क्योंकि मोदी जी लोग के दिलों में बसते हैं. भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कांग्रेस और अन्य पार्टियों के पास उत्तराखंड के लिए कोई विजन नहीं है ना कोई रोड मैप है. 10 सालों में जो उत्तराखंड के लिए काम हुआ है वह आज तक कभी नहीं हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। भारत आज विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। जबकि उत्तराखंड सरकार ने अपने दो साल का कार्यकाल जनकल्याणकारी योजनाओं को समर्पित किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद महेंद्र भटट भी भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को जीत दिलाने और मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का आवाह्न किया।हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में देश की जनता ने हमें बहुमत दिया। 2019 का लोकसभा का चुनाव आया तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार 300 पार और जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया। हमें पूरी उम्मीद है कि देश की जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी और हम 400 पार के नारे को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आप भारतीय जनता पार्टी को अपना पूरा आशीर्वाद दे रहे हैं और आगे भी इस तरह ही आशीर्वाद मिलता रहेगा।

इस बार का चुनाव कुछ खास है। कश्मीर के लाल चौक पर जब हमारे प्रधानमंत्री जाते हैं तो कोई बंद नहीं होता, कहीं सड़क जाम नहीं होती, कोई विरोध नहीं करता। 40 साल के बाद वहां पर कोई नेता गया है। वहां पर जाने के लिए अगर कोई नेता घोषणा भी करता था तो आतंकवादी सड़कों पर आ जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे जनप्रिय नेता हैं जब वो कश्मीर पहुंचे तो उनका मुस्लिम समुदाय के द्वारा बड़ी गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैंने चार साल मुख्यमंत्री के तौर पर उत्तराखंड की सेवा की। इस दौरान अटल आयुष्मान योजना की सौगात दी। जिसका लाभ प्रदेश की सभी जनता को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से आज आपके बीच प्रत्याशी के तौर पर आया हूं। आपका अमूल्य वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करेगा। उन्होंने हरिद्वार की जनता के अपार स्नेह देने के लिए आभार व्यक्त किया।हरिद्वार जनपद के रूड़की नेहरू स्टेडियम में भाजपा की ओर से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हरिद्वार जनपद की सभी विधान सभाओं से भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्तमान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ जनता के बीच पहुंच गए। दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने पूरे उत्साह के साथ पंड़ाल में उपस्थित जनता के ऊपर पुष्पवर्षा की और होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, हरिद्वार जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, रूड़की जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, नगर विधायक मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *