कमल शर्मा हरिद्वार
हरिद्वार कनखल स्थित ज्ञान लोक कॉलोनी के प्रसिद्ध श्रद्धा भक्ति आश्रम में विशाल संत समागम आयोजित हुआ इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत गोविंद दास जी महाराज ने कहा धर्म कर्म मनुष्य को कल्याण की ओर अग्रसर करता है यज्ञ अनुष्ठान भंडारे तथा अन्य धार्मिक कर्म मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधार देते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर दुर्गा दास जी महाराज बाबा हठ योगी महाराज स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज महंत साध्वी रंजना देवी श्री शंभू दास महाराज कोतवाल रामदास महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज महाराज सहित भारी संख्या में साधु संत भक्तगण उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया