हरिद्वार 4 मार्च 2024 को श्री स्वयंभू लिंग सिद्धेश्वर महादेव मंदिर ग्राम मिसरपुर लक्सर रोड हरिद्वार में बागेश्वर अष्टमी के शुभ अवसर पर तथा सिद्धेश्वर महादेव के प्रकटो उत्सव दिवस पर वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा नाथों के नाथ देवों के देव महादेव की महिमा बड़ी ही अपरंपार है जो भी भक्त भोलेनाथ को सच्चे मन से पुकारता है वे अपने हर भक्त की मनोइच्छाओं की पूर्ति करते हैं श्री स्वयंभू लिंग सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्राचीन सिद्ध मंदिर है सिद्ध संत महापुरुषों की स्थली है जो भी भक्त इस मंदिर में अपनी मनोकामना लेकर आता है उनकी मनोकामनाओं की सिद्धेश्वर महादेव मन की इच्छा के अनुसार पूर्ति करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य श्री विनोद गिरि जी महाराज हनुमान बाबा ने कहा
स्वयं भू सिद्धेश्वर महादेव की कृपा से प्रतिवर्ष बागेश्वरी अष्टमी पर सिद्धेश्वर महादेव का प्रकटो उत्सव मनाया जाता है संत महापुरुषों का सानिध्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है आज श्री स्वयंभू लिंग सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में संत और महापुरुषों के श्री मुख से बह रही ज्ञान की गंगा भक्तजनों के लिए अति कल्याणकारी है इस अवसर पर महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत सत्यम गिरी महाराज महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद स्वामी चेतनानंद महाराज महंत विंध्यवासिनी धाम धूणागिरी महाराज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सतपाल ब्रह्मचारी महंत शिवम गिरी महाराज धर्मदास महाराज सरवन दास रामदास महाराज श्याम गिरी महाराज रमेशानंद महाराज देहरादून बाबा वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित रहे l