हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा गुरु से प्राप्त होने वाला ज्ञान ही मनुष्य को बुलंदियों के शिखर पर ले जाता है संत महापुरुष अपने भक्तजनों के कल्याण हेतु हरि भजन सत्संग व अन्य सत्कर्मों में लगे रहते हैं ताकि उनके अर्जित तपोबल से प्राप्त होने वाले ज्ञान की वर्षा वे अपने भक्तजनों पर कर सके तथा उनके भक्त अपने जीवन में अर्जित किए गए ज्ञान के माध्यम से बुलंदियों के शिखर पर पहुंच सके धर्म-कर्म के कार्यों के माध्यम से भगवान श्री हरि से जुड़ अपने जीवन को धन्यवाद कृतार्थ कर सके भक्तों के कल्याण की युक्ति गुरुजनों के ज्ञान में विद्यमान है