सत्य और सनातन भारत को बनाएँगे विश्व गुरु श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज

हरिद्वार 3 मार्च 2024 को श्री श्याम वैकुंठ धाम के परम अध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज द्वारा दिल्ली सभापुर शिव हनुमान मंदिर में भक्तजनों के बीच अपने श्रीमुख उद्गार व्यक्त करते हुए कहां भारतीय सभ्यता संस्कृति विश्व में सबसे अनूठी संस्कृति है हमारे देश भारत में कदम कदम पर सत्य अहिंसा के डेरे पडते हैं जगह-जगह विभिन्न स्वरूपों में भारत की विभिन्न संस्कृतियों के अनुसार हरि की गाथाएं गाई जाती हैं यहां कदम कदम पर ईश्वर की महिमा का अनूठा समागम धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार देखने के लिए मिलता है कदम कदम पर गाई जाती है हरि की गाथाएं गुरुजनों के श्री मुख से बहती है कदम-कदम पर ज्ञान की गंगा आने वाले समय में अपनी संस्कृति के बलबूते पर भारत पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा संपूर्ण विश्व का ज्ञान के रूप में मार्गदर्शन करेगा तथा विश्व गुरु कहलायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *