हरिपुर में अयोध्या में भगवान राम का मंदिर स्थापित होने पर परम पूज्य गुरुदेव परम विभूषित महामंडलेश्वर साधनानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में एक विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन

कमल शर्मा हरिद्वार

हरिद्वार श्री झालावाड़ गुजरात आश्रम गली नंबर 5 हरिपुर में अयोध्या में भगवान राम का मंदिर स्थापित होने पर परम पूज्य गुरुदेव परम विभूषित महामंडलेश्वर साधनानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में एक विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य स्वामी साधनानंद महाराज ने कहा धर्म कर्म के कार्य मनुष्य को ईश्वर से जोड़ते हैं साथ ही दान सत्कर्म मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधार देते हैं इस समय संपूर्ण देश भगवान राम मय हो रहा है कई सौ वर्षो से अयोध्या जी में राम मंदिर बनाए जाने की भक्तों की मनोकामना को भगवान राम ने पूर्ण किया है और भव्यता के साथ पूरी दिव्यता के साथ अयोध्या में भगवान राम का दिव्य मंदिर स्थापित हो गया है संपूर्ण विश्व में भगवान राम नाम की आभा गूंज रही है परम पूज्य स्वामी साधनानंद महाराज ने कहा अगर आपके दरवाजे पर कोई भी साधक या कोई कुछ उम्मीद लेकर आता है तो उसे कभी खाली हाथ न लौटये उसे कुछ ना कुछ भेंट करें आपकी यश कीर्ति और धन संप्रदा दिन प्रतिदिन दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि होगी भगवान भोलेनाथ माता पार्वती भगवान गणेश भगवान श्री हरि कि आप पर कृपा बरसेगी स्वामी सुमितानंद महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरुजनों तथा साधु संतों का सानिध्य प्राप्त होता है सेवा का अवसर मिलता है इस पृथ्वी लोक पर गुरु ही ईश्वर तक पहुंचाने का माध्यम इस अवसर पर बोलते हुए श्री नारायणानंद ब्रह्मचारी ने कहा दान देने से मनुष्य की यश कीर्ति चारों दिशाओं में फैलती है भगवान राम का मंदिर बनने से भक्तजनों में भारी उत्साह है संपूर्ण सृष्टि राम मय हो रही है इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरी चेतनानंद महाराज महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज महंत परमात्मा देव महाराज स्वामी परबोधानंद महाराज श्री नारायणानंद ब्रह्मचारी महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज दिनेश दास महाराज रवि देव महाराज श्री अनिल मिश्रा तथा आयोजन मे सहयोग करने वाले श्री आदित्य भाई मौजूद थे इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *