कमल शर्मा
हरिद्वार में करेंगे रविदास धाम की स्थापना -उमेश कुमार
हरिद्वार, 2 मार्च। हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने जगजीतपुर में रोड़ शो किया। शुक्रवार देर शाम जगजीतपुर में रोड़ शो करने के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार में रविदास धाम की स्थापना की करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रविदास धाम में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 घंटे लंगर संचालित किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में बुजुर्गो, महिलाओं और युवाओं ने उमेश कुमार का स्वागत किया। उमेश कुमार ने कहा कि वे सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। लोग तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। समस्याओं का समाधान और लोगों की समस्याओं को दूर करना उनका लक्ष्य है।