परमार्थ निकेतन द्वारा मायाकुण्ड, ऋषिकेश में मेडिकल कैम्प और भंडारा का आयोजन


🌸साध्वी भगवती सरस्वती जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मायाकुण्ड में 1000 लोगों हेतु भंडारा
🌺समुदाय के लोगों को जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण हेतु किया प्रेरित
💫पांच साल सात बार, छूटे न टीका एक भी बार
💥नियमित टीकाकरण का दिया संदेश
🌸सामान्य रोग, नेत्र, दंत रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन
✨अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में आये विदेशी मेहमानों ने भी किया सहभाग

ऋषिकेश, 17 मार्च। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के आशीर्वाद से मायाकुण्ड, ऋषिकेश में एक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी साध्वी भगवती सरस्वती जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मायाकुण्ड, ऋषिकेश में विशाल भंडारा और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका लाभ 1 हजार से अधिक लोगों ने लिया।
मायाकुण्ड में निःशुल्क भंडारा का आयोजन परमार्थ निकेतन, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस और हार्पिक वल्र्ड टाॅयलेट काॅलेज, ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर एक हजार से अधिक डेटाॅल साबुन और सेनेटाइजर वितरित कर स्वच्छता का संदेश दिया।
मायाकुण्ड में भंडारा का आयोजन ग्लोबल इंटरफेथ वाश और यूनिसेेफ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। ज्ञात हो कि विगत अक्टूबर, 2023 से पूरे भारत में धर्म गुरूओं और धार्मिक संगठनों के माध्यम से जीरों से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिये नियमित टीकाकरण का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। इस छः माह के टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समुदाय के लोगों को नियमित टीकाकरण का संदेश देते हुये कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट्र का भविष्य होते हैं, बच्चे सुरक्षित अर्थात उस राष्ट्र का भविष्य सुरक्षित व समृद्ध इसलिये बच्चों का टीकाकरण करवाना अत्यंत आवश्यक है। जन्म से लेकर पांच वर्ष, बच्चों के जीवन के लिये महत्वपूर्ण होते हैं। चाहे शारीरिक तौर पर हो, संस्कारों के रोपण के लिये हो या आध्यात्मिक सूत्रों व मूल्यों के रोपण के लिये हो पांच वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। बच्चों के जीवन व भविष्य को खुशहाल बनाने के लिये उनका सम्पूर्ण टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। साथ ही बताया कि टीकाकरण आपके आसपास के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है।
भण्डारे के पश्चात सभी को संकल्प कराया कि ’’पांच साल सात बार छूटे न टीका एक भी बार।’’ अपने पांच साल तक के बच्चों को बीमारियों से बचायेंगे, सब काम छोड़ टीका लगवायेंगे। टीकाकरण है पूरे परिवार की जिम्मेदारी।
साध्वी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में परमार्थ विद्या मन्दिर के बच्चों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर साध्वी जी को जन्मदिन की बधाईयाँ दी। इस अवसर पर साध्वी जी ने अपनी पहली भारत की यात्रा के विषय में बात की तथा बताया कि कैसे उत्तराखंड के लोगों तथा माँ गंगा ने कैसे उनका दिल जीत लिया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल के चिकित्साधिकारी डा संकेत मोतियान, फार्मेसी अधिकारी श्री हरीश बिष्ट, लैब टैक्नीशियन श्री अमित, दृष्टिमितिज्ञ श्री हिमांशु रावत जी और सीमा डेंटल से डा नैनसी और टीम का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर गंगा नन्दिनी त्रिपाठी, अशोक माहेश्वरी, प्रवीण कुमार, राकेश रोशन, टिफनी, सुभाष शर्मा, उपासना पात्रा, कल्पना साहनी, रोहन, कृष्णप्रिया, शिवानी, अंजली, वीरता, परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमार, परमार्थ विद्या मन्दिर के शिक्षक, परमार्थ नारी शक्ति केन्द्र के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *