आपातकालीन सेवाएं, पोस्टमार्टम और वीआईपी सेवाए रहेगी जारी
कमल शर्मा
हरिद्वार। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखण्ड के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनोज वर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड को पत्र लिखा है। जिसमें महाशिवरात्रि पर्व पर प्रदेश भर के सरकारी चिकित्सालयों मंे चिकित्सक ओपीडी कार्य नहीं करने की बात कही है। लेकिन चिकित्सालयों मंे आपातकालीन सेवाएं, पोस्टमार्टम और वीआईपी सेवाएं विधिवत रूप से जारी रहेगी। संघ ने इस बात की जानकारी प्रदेशभर में यूनियन पदाधिकारियों को भेजकर अवगत कराया है। संघ द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को भेजे गये पत्र की प्रतिलिपि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड सचिव एवं महानिदेशक को भी भेजी गयी है। इस बात की जानकारी प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखण्ड की जनपद हरिद्वार की जिला इकाई के जिलाध्यक्ष डॉ. यशपाल तोमर ने दी है।
उन्होंने बताया कि प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखण्ड के आदेश का पालन किया जाएगा। जनपद के सरकारी चिकित्सालयांे मंे आपातकालीन सेवाएं, पोस्टमार्टम और वीआईपी सेवाएं विधिवत रूप से जारी रहेगी, लेकिन ओपीडी नहीं चलेगी। इस बात की जानकारी जनपद के सरकारी चिकित्सालयांे में तैनात चिकित्सकों को भेज दी गयी है। लेकिन आपात की स्थिति में जरूरत के हिसाब से सम्बंधित चिकित्सक अपनी सेवाएं देगेें।