हरिद्वार खड़खड़ी स्थित श्री चंदन कृष्णा आश्रम हिल बाईपास खड़खड़ी हरिद्वार में ब्रह्मलीन महंत माता किशोरी साहेब की 17वीं के अवसर पर आश्रम में एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महंत कमलेशानंद सरस्वती महाराज गंगा का भक्ति आश्रम भीमगोड़ा हरिद्वार ने कहा परम पूज्य महंत किशोरी साहेब ज्ञान त्याग और तपोबल का एक विशाल सूर्य थी उन्होंने सनातन परंपरा को आगे बढ़ने का कार्य किया ऐसी परम विभूति के श्री चरणों में उनकी 17वीं के अवसर पर हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए महंत प्रहलाद दास जी महाराज ने कहा परम पूज्य माताजी ज्ञान त्याग और प्रेरणा की एक साक्षात मूर्ति थी इस अवसर पर आश्रम के श्री महंत स्वामी कृष्ण स्वरूप महाराज ने कहा ब्रह्मलीन किशोरी साहिब जी एक तपस्वी संत थी तथा हमारे प्रेरणा का स्रोत थी वह सदैव अपने दिए गए ज्ञान के रूप में भक्तजनों के बीच विद्यमान रहेगी इस अवसर पर स्वामी अरुण दास स्वामी जमुना दास महाराज महंत रवि देव शास्त्री महंत डॉ कृष्णदेव शास्त्री श्री कमल दास महाराज श्री श्याम प्रकाश महाराज पूर्णानंद महाराज परम पूज्य स्वामी हरिहरानंद महाराज महंत हरिदास महाराज महंत कृष्णदेव महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद महाराज वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण महाराज शाहिद भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे
महंत किशोरी साहेब जी महाराज ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थी महंत रवि देव महाराज
