कमल शर्मा हरिद्वार
हरिद्वार शेखूपुर कनखल बैरागी कैंप स्थित आदि जगतगुरु शंकराचार्य मिशन आश्रम में विशाल संत समागम आयोजित किया गया परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद जी महाराज की कृपा एवं अनुकंपा अनुसार आश्रम में संत महापुरुषों के श्री मुख से बही ज्ञान की गंगा इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत स्वामी चेतनानंद महाराज ने कहा ईश्वर के प्रति आस्था और जीवन में किया गया धर्म कर्म मनुष्य का भाग्य भी बदल सकता है संत महापुरुषों की सेवा और संगत हरि भजन जीवन में बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर दुर्गा दास जी महाराज ने कहा राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंपार है जिसने इस जीभा से राम नाम की महिमा गाई वह भवसागर पार हो गया इस अवसर पर शांति प्रकाश महाराज श्याम गिरी महाराज श्रवण दास महाराज गगन देवगिरी महाराज रमेशानंद देहरादून बाबा वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज रामदास महाराज सहित भारी संख्या में संत भक्तगण उपस्थित थे