हरिद्वार ,आज कनखल शहर व्यापार मंडल ने कनखल व्यापार मंडल शहर अध्यक्ष योगेश भारद्वाज के संयोजन में राजपूत धर्मशाला कनखल मैं धूमधाम से होली मिलन कार्यक्रम मनाया । जिसमे मुख्य अतिथि महानगर व्यापार मंडल जिलाअध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी व्यापारियों उपस्थित जनता को होली की शुभकामनाए देते हुए सभी से होली पर्व हर्षो उल्लास के साथ परिवार सहित मनाने के साथ नशे से दूर रहने की अपील की। सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा कि इस त्योहार को नशे से दूर रखते हुए मनाना चाहिए जिससे आपसी भाईचारे के संदेश के साथ सभी एक दूसरे से खुशियां बांटे। कार्यक्रम संयोजक शहर अध्यक्ष कनखल योगेश भारद्वाज, महामंत्री हिमांशु राजपूत, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता राम मोहन शर्मा ने सभी को होली की शुभकामनाए देते हुए भाईचारे को बनाए रखने की अपील की।