हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष तथा सभापुर दिल्ली दरबार के संस्थापक 1008 श्री महंत श्याम सुंदर दास जी ने अपने श्री मुख से भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहा रामनवमी का पावन पर्व माता आदि शक्ति तथा भगवान राम की महिमा का पतित पावन पर्व है जो भी भक्त सच्चे मन से माता की 9 दिन की नवरात्री महापर्व पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर रामनवमी महापर्व मानता है माता उसके जीवन के सभी संताप समाप्त कर उसके घर में धन-धान्य की वर्षा करती हैं माता शक्ति की उस पर विशेष कृपा बनी रहती है साथ ही भगवान राम ऐसे भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं भगवान राम की महिमा बड़ी ही अपरंपार है रामनवमी के महापर्व पर अनेकों प्राचीन दृष्टांत है जिनके अनुसार भक्तजन रामनवमी का महापर्व मानते हैं किंतु रामनवमी का महापर्व बुराई पर विजय किया का प्रतीक है तथा माता शक्ति की आराधना का एक महान पर्व है जो भी भक्त गुरु जनों के पावन सानिध्य में संत महापुरुषों को विधि विधान से रामनवमी महापर्व पर भोजन प्रसाद ग्रहण कराता है उसका जीवन धन्य हो जाता है साथ ही जो कन्या पूजन कर कन्याओं को वस्त्र भोजन तथा यथाशक्ति वंदना कर दान देता उसके जीवन में खुशियों की वर्षा होती है उसके जीवन के सभी दुख कष्ट समाप्त हो जाते हैं साथ ही गुरुजनों की उसे पर विशेष कृपा रहती है
Related Posts
भगवान शिव तथा माता पार्वती के विवाह का सुंदर दृष्टांत
- Kamal Sharma
- July 10, 2024
- 0