गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा तपस्वी ज्ञान मूर्ति बुद्धिजीवी लोगों को अखाड़े से जोड़कर जगा रहा धर्म की अलख:श्री संजीवन नाथ

हरिद्वार 6 फरवरी 2025 गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़े के पदाधिकारी की एवं महामंडलेश्वरो की हुई बैठक में अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ की गरिमा मय उपस्थिती के बीच अखाड़े ने सर्व सहमति से गुजरात के प्रोफेसर डॉक्टर निरंकार नाथ तिवारी को अखाड़े के प्रदेश प्रभारी गुजरात के पद पर सर्व सहमति से मनोनीत किया है इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज ने कहा गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा गुरु गोरखनाथ भगवान की प्रेरणा स्वरूप संपूर्ण विश्व में सनातन एवं धर्म की अलख जगाने की प्रेरणा लेकर दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है तपस्वी ज्ञान मूर्ति संतो का बेड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है अखाड़ा दिन प्रतिदिन उन्नति की ओर अग्रसर है तपस्वी विद्वान संत तथा आध्यात्मिक जगत से जुड़े लोग अखाड़े से जुड़ने हेतु आतुर है महामंत्री भारत नाथ महाराज ने कहा हमारे अधिष्ठाता गुरु श्री गोरखनाथ के दिखाये मार्ग पर हम चल रहे हैं तथा उनकी समाज में दी गई शिक्षाओं के अनुरूप आगे बढ़ाने हेतु दिन प्रतिदिन प्रयासरत है हम ऐसे गुरु गोरखनाथ के उपासक हैं जिनके आशीर्वाद से इसी पावन धरा भारत भूमि में भगवान तुल्य गोगाजी चौहान पैदा हुए तथा गुरु गोरखनाथ जी के द्वारा दी गई शिक्षाओं के अनुरूप समाज को भयामक क्रांतियां से मुक्त कर एक सुखद जीवन का संदेश दिया विश्व भर में भारत का प्रचम तथा प्रभुता स्थापित की गुरु गोरखनाथ अजन्मे में है गुरु गोरखनाथ के गुरु ने राज परिवार की महिला को उसकी सेवा से खुश होकर संतान प्राप्त होने का प्रसाद दिया था जिसने उसे मिथ्या समझकर कुड़ी पर फेंक दिया जो गोबर एक जगह एकत्रित किया जाता है उसे गांव में कुड़ी कहा जाता है जब 12 साल बाद गोरखनाथ के गुरु उस महिला के घर आये तो उन्होंने उस महिला से उनके पुत्र के बारे में पूछा कि अब तो 12 साल का हो गया होगा किंतु उसने कहा मेरे तो कोई पुत्र नहीं है गुरु ने कहा झूठ बोलती है जब गुरु गोरखनाथ जी के गुरु ने उसे महिला के पुत्र को आवाज़ लगाई तो 12 साल की अवस्था का पुत्र कुड़ी से निकलकर उसके सामने खड़ा हो गया महिला तथा उसका परिवार देखकर अचंभित रह गया यह अखाड़ा ऐसे तपस्वी ज्ञान मूर्ति संतों की प्रेरणा का स्रोत है तथा जगत को गुरु गोरखनाथ की प्रेरणा तथा उनके दिखाये मार्ग पर चने की प्रेरणा देकर कल्याण की ओर अग्रसर कर रहा है इस पृथ्वी पर सिर्फ दो ही अजन्मे में नाथ है जो माता के गर्भ से उत्पन्न नहीं हुए एक तो नाथों के नाथ देवों के देव भगवान भोलेनाथ हैं दूसरे नाथों के नाथ भगवान गुरु गोरखनाथ हैं इस अवसर पर महामंत्री श्री भरतनाथ महाराज महामंडलेश्वर जगदीश प्रजापति महाराज महामंडलेश्वर अरुण जी महाराज महामंडलेश्वर विजया माधव महामंडलेश्वर शंकर नाथ महाराज महामंडलेश्वर अनिल नाथ महाराज ने बड़ोदरा गुजरात निवासी प्रोफेसर डॉक्टर निरंकार नाथ तिवारी को सर्व सहमति से गुजरात प्रभारी पद पर मनोनीत करने का ध्वनि मत प्रस्ताव पारित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *