हरिद्वार कांगड़ी स्थित श्रीखंड कैलाश आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत बाबा मस्त गिरी जी महाराज ने भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए अपने श्री मुख से कहा गुरु के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा में गोते लगाने वाले भक्तों का जीवन धन्य हो जाता है इस संसार में गुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार है इस पृथ्वी लोक पर संत महापुरुष साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि हैं वह धर्म कर्म के माध्यम से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाते हैं गुरु के ज्ञान की गंगा मनुष्य के जीवन के विकारों का तर्पण करते हुए उसे धर्म कर्म सत्य कर्मों के माध्यम से भवसागर पार ले जाती है गुरु के श्री मुख से निकला एक-एक शब्द सत्य होता है और एक-एक शब्द का बहुत बड़ा महत्व होता है गुरु के बताएं मार्ग पर चलने वाले भक्तों का सदैव कल्याण होता है उनके परलोक में बैठे पूर्वजों को सद्गति प्राप्त होती है तथा गुरु की आज्ञा का पालन करने वाले भक्तों को सुख समृद्धि शांति और वैभव की प्राप्ति होती है उनके हृदय में भजन कीर्तन के माध्यम से हरि का वास होता है