श्री श्री मां आनन्दमई के दिव्य ज्ञान का प्रकाश आज भी आश्रम में तथा उनके भक्तों के बीच ज्ञान के रूप में विद्यमान है स्वामी शिवानंद महाराज हरिद्वार 25 मई कनखल स्थित श्री श्री मां आनन्दमई संघ आश्रम मे 129 वा श्री श्री मां आनंदमई जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है 3 मई से श्री सत चंडी पाठ के साथ स्थानीय मंदिर में पूजा अर्चना रोग रूपी नारायण सेवा दर्शन दवाई तथा फल वितरण कुष्ठ आश्रमों में अन्नका दान 22मई से 26मई तक वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा दिव्य प्रस्तुतियों का मंचन इस अवसर पर बोलते हुए श्री श्री आनंदमई संघ कनखल के सचिव स्वामी शिवानन्द जी महाराज ने कहा ईश्वर मूर्ति श्री श्री मां आनन्दमई ने विश्व भर में सनातन परंपरा को फैलाने का कार्य किया उनके द्वारा दिए गये दिव्य ज्ञान का प्रकाश आज भी आश्रम तथा भक्तजनों के बीच ज्ञान के रूप में विद्यमान है इस अवसर पर बोलते हुए श्री पुष्पराज पांडे ने कहा श्री श्री मां आनन्दमई ने अपने ज्ञान और तपोबल से तथा सत्संग के माध्यम से भक्तों को ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग दिखाया उन्हें ईश्वर भक्ति के माध्यम से भवसागर पार जाने की युक्ति बताई इस अवसर पर सचिव स्वामी शिवानन्द महाराज श्री पुष्पराज पांडे डॉक्टर शर्मा श्री मन्नू जी सहित भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे जो निरंतर आश्रम में चल रहे भजन उपदेश पाठ पूजा में भाग लेकर अपने जीवन को धन्य कर रहे हैं