आज आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी पत्नी इंजीनियर संजय सैनी ने निकाला आम आदमी संकल्प पत्र जिसके अंतर्गत मठ मंदिर आश्रम और अन्य धर्म स्थलों को कर मुक्त करने का प्रयास करूंगी क्योंकि धर्म नगरी हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है यहां तीर्थ यात्रियों के ठहरने की सस्ती तथा सुगम व्यवस्था होनी चाहिये साथ ही चिकित्सालय कॉलेज गली गली मोहल्ले मोहल्ले स्कूल खोले जायेगे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा

हरिद्वार पावन नगरी को गुंडागर्दी नशाखोरी से मुक्त किया जायेगा प्रत्येक वार्ड में नई सड़क रास्ते मार्ग बनाये जायेंगे नई सिविर लाइन डाली जायेंगी पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी तीर्थ यात्रियों के ठहरने हेतु निशुल्क नये भवनों का निर्माण किया जायेगा इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष श्री संजय सिंह सैनी ने कहा हमारी प्रथम प्राथमिकता शहर की स्वच्छता होगी शहर का सौंदर्यकरण होगा शहर को नशा मुक्त किया जायेगा धर्मशाला मठ मंदिर आश्रम अखाड़े को पूरी तरह कर मुक्त करने का प्रयास किया जायेगा l

सिर्फ जो भाग लोगों को किराये पर दे रखा है इस पर ही बहुत कम कर लगाया जायेगा नगर वासियों की सुख सुविधा हेतु नये विवाह स्थल खेल मैदान कार्यक्रम स्थल निर्माण किए जाएंगे कार्यक्रम व विवाह हेतु बहुत कम किराये पर उपलब्ध कराये जायेंगे हमारे माध्यम से गली-गली मोहल्ले मोहल्ले जाकर लोगों के घरों की निशुल्क मरम्मत कराई गई सफाई व्यवस्था कराई गई l

उसे जनता पसंद कर रही है आम जनमानस का सहयोग गली-गली मोहल्ले मोहल्ले मिल रहा है श्रीमती शिप्रा सैनी जनता के आशीर्वाद से भारी मतों से विजय होकर नगर निगम पहुंचेगी मेयर पद पर विजय होगी तथा हरिद्वार की जनता की सेवा करेंगे l

