कमल शर्मा
कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 19 खन्ना नगर से आयुषी टंडन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ l इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि धर्म नगरी को अवैध नशे से मुक्त कराना है गली गली में स्मैक का नशा बेचा जा रहा है lजिसके कारण बच्चे और युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है इसके खिलाफ अभियान चलाकर युवाओं को बचाया जाएगा
lइस अवसर पर बोलते हुए वरुण बालियान ने कहा कि शहर में सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी, हरिद्वार को नशा मुक्त, अपराधमुक्त बनाया जाएगा l इस अवसर पर बोलते हुए आयुषी टंडन ने कहा की वार्ड में साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहेगी l जगह-जगह सीसी टीवी कैमरे लगवाए जाएंगे जिससे चोरी की घटनाओं में कमी होगी l
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता राजवीर चौधरी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग मुरली मनोहर अशोक शर्मा वरुण बालियान उदयवीर सिंह चौहान सोहेल कुरेशी नितिन केसर वीरेंद्र श्रमिक जगत सिंह रावत सुनील अरोड़ा मनोज सैनी दीपक टंडन मोहित चौधरी तीरथपाल रवि मनोज जाटव वसीम सलमानी सुमित भाटिया आयुष्य सैनी अनिल भास्कर अश्वनी कौशिक आदि lउपस्थित थेl