कमल शर्मा हरिद्वार
वार्ड नंबर 56 हनुमंतपुरा से भाजपा पार्षद प्रत्याशी यादराम बालिया ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाते हुए वार्ड वासियों से वोट की अपील की l वार्ड के निवासी यादराम बालिया को अपना समर्थन लगातार दे रहे हैं l यादराम बालिया की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क के दौरान यादराम बालिया ने कहा कि भारत सरकार में भाजपा विकास की पक्षधर है और पार्टी को शक्ति प्रदान करना ही मेरी प्राथमिकता है बिजली पानी सड़क के विकास में हर संभव मदद करूंगा उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों की सुविधाओं को देखते हुए वार्ड में राशन कार्ड वृद्धा पेंशन आदि के कार्यों को भी कराया जाएगा उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की योजनाओं का लाभ भी वार्ड वासियों को दिलाया जाएगा प्रचार में परिवारीजन, वार्डवासी एवं सगे संबंधी उपस्थित रहे l