विद्यार्थी परिषद अनेक आयामों के माध्यम से राष्ट्र के पुनर्निर्माण का काम कर रहा है:डॉ जेपी भट्ट

कमल शर्मा
आज दिनांक 8 जनवरी 2025 को प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखण्ड के 25 वें प्रांत अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित के साथ
किया इसके बाद परिषद गीत का उद्घोष हुआ ..!
जिसकी पंक्तियां हैं
चिति जागृत रख, स्व पहचानें, शिक्षा में हो नव-संचार,
भाव स्वदेशी, समरसता हो विकसित भारत का आधार ।।

इसके बाद अतिथियों का परिचय और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अधिवेशन स्वागत समिति के महासचिव संजय चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम में एबीवीपी के प्रांत अध्यक्ष डॉ जेपी भट्ट ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि आज विद्यार्थी परिषद अनेक आयामों के माध्यम से राष्ट्र के पुनर्निर्माण का काम कर रहा है विद्यार्थी परिषद स्वदेशी, आत्मनिर्भरता को ले देश में जन-जागरण कर रहा है।

रचनात्मकता को लेकर भी कई आयाम चला रहा है चाहे वह स्वच्छता हो या पर्यावरण विद्यार्थी परिषद हर क्षेत्र में काम कर रहा है। राष्ट्र के निचले तबके के लोगों के साथ में लेकर परिषद देश में समरसता का आंदोलन चला रहा है। इसके बाद अपने उद्बोधन में एबीवीपी उत्तराखंड के प्रांत मंत्री ऋषभ रावत ने कहा कि उत्तराखंड विद्यार्थी परिषद इस वर्ष अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है और परिषद ने इस विशेष कार्य के लिए हरिद्वार की पवित्र भूमि को चुना है। उत्तराखंड में इस वर्ष एक लाख इक्कीस हजार कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी परिषद की सदस्य ली । साथी कहां की अधिवेशन में आने वाले सत्रों निम्नलिखित बिंदुओं पर परिचर्चा होगी..!

1- शिक्षा का वर्तमान परिदृश्य उत्तराखंड के विशेष संदर्भ में
2- वनाग्नि की रोकथाम के लिए
3- उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
4- मूल-निवास भू-कानून को लेकर विशेष प्रस्ताव आएगा।
इसके बाद अधिवेशन में विशेष उपस्थिति के रूप में पधारे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, एस. बालकृष्ण ने कहा कि आदि शंकराचार्य ने भारत कि एकता अखंडता के लिए अद्वैत दर्शन की स्थापना करते हुए भारत के चारों कोनों में चार-धामों की स्थापना की। आज विद्यार्थी परिषद भी भारत की एकता अखंडता के लिए कन्याकुमारी से लेकर लेह लद्दाख तक राष्ट्र प्रथम के भाव को लेकर काम कर रहा है साथ ही उन्होंने एबीवीपी की स्थापना से लेकर अब तक के विभिन्न कार्यों जैसे 370 आर्टिकल को अबॉलिश करने को लेकर किया गया आंदोलन हो या 1980 में जो बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ का आंदोलन हो या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए छात्रों का बीच स्वाभिमान जन जागरण सहित परिषद के अब तक प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि शिक्षा भारतीय कारण के लिए विद्यार्थी परिषद ने लगातार काम किया है विद्यार्थी परिषद की सोच के कारण ही आज परिषद ने करोड़ छात्रों का विश्वास अर्जित किया है विद्यार्थी परिषद पिछले 76 सालों जो भी अभियान जी ने शुरू किए वो सभी अभियान लगभग पूरे होने के कगार पर है।


मुख्य अतिथि रूप में डॉ. अनिल प्रकाश जोशी (पद्म भूषण, पद्मश्री) संस्थापक HESCO ने कहा कि .कहा कि जो अपनी संस्कृति सभ्यता भाषा आदि का परित्याग करता है उसका अंत निश्चित है पहले पश्चिम से हवा चली होगी अब पूरब से चलेगी और भारत उसका नेतृत्व करेगा । आज विश्व में भारत का डंका बज रहा है 2047 तक भारत को विश्व गुरु की कल्पना को साकार करने का संकल्प विद्यार्थी परिषद को अपने कंधों पर लेना होगा। साथ ही कहा कि विद्यार्थी परिषद पर्यावरण को लेकर बड़ा काम कर सकता है। इसके लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा । आज के युवाओं के अपने रोल मॉडल बॉलीवुड वाले नहीं बल्कि स्वामी विवेकानंद, विनोबा भावे आदि को चुनना होगा। उन्होंने युवाओं को मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग न करने का भी आग्रह किया। साथ ही कहा कि स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की और युवाओं को आगे बढ़ाना होगा जिसमें विद्यार्थी परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण है और वहां इस प्रकार के संकल्पों में युवाओं का नेतृत्व करने के लिए आगे आए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए (चैयरमैन) फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, रुड़की, श्री चैरव जैन ने कहा कि. कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मात्र एक संगठन ही नहीं बल्कि एक विचारधारा है जिसने भारत की युवाओं का प्रतिनिधित्व किया है देश का युवा ही देश का भविष्य है और समर्पित युवा ही देश की तस्वीर बदल सकता है साथ ही कह कि राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थी परिषद की भूमिका प्रशंसनीय है
कार्यक्रम में अतिथियों का धन्यवाद साक्षी सिंह ने किया तथा मंच संचालन ईशा बदवाल ने किया..।
इस अवसर पर कार्यक्रम में एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता,प्रांत संगठन मंत्री आशीष सुंदरियाल, प्रांत मंत्री ऋषभ रावत, सेवा गतिविधि प्रमुख प्रशांत गौड़, डॉ ममता सिंह, डॉ रमाकांत, डॉ कौशल कुमार, डॉ रितेश वशिष्ठ डॉ हरदीप डॉ अनूप बहुखंडी, डॉ ललित शर्मा, हरीश जोशी, विशाल भारद्वाज, साक्षी सिंह,शिखा शर्मा, ईशा शर्मा विमल भट्ट ,काजल थापा , आदि उपस्थित रहे ।

अधिवेशन के द्वितीय सत्र में उत्तराखंड के मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी शाम 4:00 बजे छात्रों को संबोधित करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *