हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम का प्रथम वार्षिक उत्सव संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज ने कहा संत महापुरुषों के श्री मुख से निकलने वाले पावन वचनों से निकलने वाली पावन आभा संपूर्ण सृष्टि को पावन कर देती है श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन दादा गुरु श्री राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा की असीम अनुकंपा से हमें यह पावन अवसर गौरांवित कर रहा है कि इतने सारे संत महापुरुषो के पावन श्री चरण से यह संपूर्ण क्षेत्र भक्ति मय तथा राम मय हो गया है भगवान श्री हरि की कृपा से संतो के ज्ञान के रूप में उनके श्री मुख से कल्याणकारी अमृत की वर्षा हो रही है इस अवसर पर बोलते हुए व्यवस्थापक परम पूज्य श्री दयालु जी महाराज ने कहा इस सृष्टि को गुरु ही ज्ञान प्रदान करते हैं गुरु ही कल्याण की दिशा प्रदान करते हैं गुरु बिना ना तो ज्ञान संभव है और ना ही कल्याण संभव है इस अवसर पर बोलते हुए मां अंजनी देवी मंदिर के श्री महंत सतीश गिरी जी महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है तथा समाज को सही दिशा प्रदान करना ही संतों का मुख्य कार्य होता है संत महापुरुष अपने भक्तों को धर्म कर्म के माध्यम से सत्य की राह दिखाते हैं
Related Posts
हरिद्वार भूपतवाला स्थित सर्वोदय सत्संग आश्रम में आयोजित संत समागम
- Kamal Sharma
- February 19, 2024
- 0
आरोपियों को जल्द दी जाए फांसी -हेमा भंडारी
- Kamal Sharma
- August 18, 2024
- 0