विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा हरिद्वार जनपद में चल रही संस्कार शालाओं का नियमित प्रवास के क्रम में जाना हुआ दूधिया बंध, चंडी घाट, लाल मंदिर कॉलोनी लाटो वाली कनखल ,विष्णु लोक कॉलोनी धीर वाली में 16 संस्कार शालाएं और एक सिलाई केंद्र इसके अतिरिक्त ब्रह्मपुरी, बहादराबाद, बोग्ला, रोहालकी अहमदपुर सहदेवपुर, दिनारपुर, खेलड़ी ,छोटी एकड़, एकड़ कला, बहादुरपुर जाट आदि स्थानों पर जाना हुआ प्रवास के दौरान प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय जिला सेवा प्रमुख रवि चौहान, मंजू बालियान ,सौरभ सक्सेना,अरुण गुप्ता, रवि जोशी पूरी टीम के साथ निकले हुए थे प्रवास के दौरान सुरभि ठाकुर शिवानी ठाकुर ,रेखा पायल ,सोनी, पिंकी, याचना, दीपा, मधु शर्मा पिंकी धीमान ,किरण, उर्मिला ,कविता श्रीवास्तव, मनीष पांडे, तनु गॉड आदि रहे
विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा संस्कारशालाएं कर रही है निरंतर कार्य
