मंजुल तोमर ने माननीय विधायक मदन कौशिक जी को वार्ड नंबर 7 या 8 पार्षद प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए दिया आवेदन 16 से 17 सालभारतीय जनता पार्टी के लिए मंजुल तोमर ने काफी काम किया है जिला मंत्री मंडल मंत्री भूत अध्यक् और काफी सालों बिना पद के भी काम किया है 21 दिसंबर को मंजुल तोमर ने अपनी टीम के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकरमाननीय विधायक जी को आवेदन सोफामंजुल तोमर ने कहा जो पुराने कार्यकर्ता है उनको भी मौका मिलना चाहिए आगे बढ़ने के लिए और समाज के लिए अच्छा कार्य करने के लिए मंजुल तोमर ने कहा मैं निस्वार्थ जनता की सेवा करती रहूंगी l
विज्ञापन