कमल शर्मा
हरिद्वार 12 दिसंबर 2024 आज प्रेस क्लब में संस्था के संयोजक एवं संचालक युवा कवि दिव्यांश दुष्यंत ने पत्रकारों को युवा कवि सम्मेलन के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया की हमारी संस्था कलम प्रयाग ‘ शब्दों का संगम ‘ कविताएं चली गंगा तट की ओर के द्वितीय संस्करण में युवा कवि सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। जिसमें हरिद्वार एवं दूसरे शहरों के युवा कवि-कवियत्री अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे।
कवि दुष्यंत ने आगे बताते हुए कहा कि हर करियर की क्लास होती है लेकिन कवि की कभी कोई क्लास नहीं होती कवि जन्मजात होता है कवि दुष्यंत वीर और रौद्र रस के कवि हैं उनकी रचनाएं हरिओम पंवार,रामधारी सिंह दिनकर से प्रभावित हैं l
यह युवा कवि सम्मेलन आगामी 14 दिसंबर को प्रेमनगर आश्रम घाट पर दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। जिसमें कवि दिव्यांश दुष्यंत (हरिद्वार), प्रशांत कौशिक ( हरिद्वार ), आलोक यादव ( नोएडा ), प्रियम आर्य ( जयपुर ), कवियत्री मनीषा भंडारी ( देहरादून ) एवं नेत्रा थपलियाल ( गुप्तकाशी ) से इस युवा कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।
इस प्रेसवार्ता में उनके साथ आयोजक देवेंद्र सिंह रावत, हरीश कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।