विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड प्रांतीय मार्गदर्शक मंडल द्वारा श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला में बैठक हुई संपन्न

कमल शर्मा

हरिद्वार 8 दिसंबर 2024 आज विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड प्रांतीय मार्गदर्शक मंडल द्वारा श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला में साधु संतसमाज व वरिष्ठ लोगों की एक बैठक संपन्न हुई बैठक में तीन बातों पर विशेष चर्चा की गई प्रथम बच्चों में संस्कारों का अभाव हो रहा है तथा वह उचित व्यवहार की से भी हटते जा रहे हैं l

दूसरा जो अज्ञानता के कारण होने वाला धर्मांतरण तथा इसे कैसे रोका जाए और जो हिंदू दर या लालच से ईसाई या गैर समुदाय के बन चुके हैं उन्हें कैसे वापस लाया जाए तथा तीसरा जो विषय था वह आपसी घृणा और छुआछूत का था जिस पर की बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई l

बैठक में मौजूद विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपकराय ने कहा कि अपने समाज को अखंड बनाए रखने के लिए सदैव अपनी परंपराओं जड़ों और संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए हमारी संस्कृति और परंपराएं ही हमारी पहचान है और इन्हीं के माध्यम से हम समाज और राष्ट्र के शक्ति करण की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं तभी राष्ट्र का जागरण संभव है l

इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधु संतों ने प्रतिभाग किया lमहानिर्वाणी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री रवींद्र पुरी जी महाराज ,बाबा हठ योगी जी स्वामी ऋषिसरानंद जी महाराज, स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज, स्वामी देवानंद सरस्वती जी महाराज श्री रघुवीरशरण जी महाराज श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज,

गंगासभा अध्यक्ष श्री नितिन गौतम, श्री गणेश दास जी महाराज, युवा भाजपा नेता विदित शर्मा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, वरिष्ठ समाज सेवी विशाल गर्ग, साध्वी निर्मल साधना धाम, दीदी श्री गंगादास जी महाराज, कोतवाल गगनदीप जी महाराज कोतवाल धर्मदास जी महाराजआदि बड़ी संख्या में साधु संत व भक्तगढ़ मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *