हरिद्वार 25 नवंबर 2024 को संयास रोड कनखल स्थित श्री स्वामी चेतनानन्द गिरी आश्रम मे परम पूज्य परमाध्यक्ष महंत स्वामी विष्णु देवानंद गिरि महाराज की पावन कृपा स्वरूप एक संत भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कृष्णानन्द गिरी महाराज ने कहा संतो के पावन वचन मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देते हैं और संतों के बताये मार्ग पर चलने से धर्म कर्म यज्ञ अनुष्ठान भंडारा आदि करने से मनुष्य को पावन पुनीत फलों की प्राप्ति होती है और उसका लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं