कमल शर्मा
हरिद्वार 25 नवंबर 2024 को मछला कुंड स्थित टीले पर श्री गंगादास उदासीन महाराज के आश्रम में विशाल संत समागम आयोजित हुआ इस अवसर पर बोलते हुए बाबा हठयोगी जी महाराज ने कहा सतगुरु की पावन संगत हमारे इस मनुष्य जीवन को सार्थक कर देती है l
कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज ने कहा धर्म कर्म और साधु संतों के श्री मुख से निकलने वाले वचन मनुष्य को सत्य के मार्ग की ओर ले जाते हैं l
इस अवसर पर बोलते हुए श्री गंगा दास उदासीन ने कहा सतगुरु से बड़ा हमारा कोई और सच्चा मार्गदर्शक हो ही नहीं सकता सतगुरु ही हमें सत्य की राह दिखाते हैं हमारे सुने मन मस्तिष्क में ज्ञान का उदय करते हैं सतगुरु ही हमें ईश्वर की ओर जाने वाला मार्ग दिखाते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री हरि चेतनानंद महाराज ,महंत रितेश दास महाराज, महंत हितेश दास महाराज बाबा प्रयागराज वाले , अमित चौहान, विक्की सैनी सहित भारी संख्या में संत महापुरुष और भक्त उपस्थित थे l इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तगणों ने प्रसाद पाया l