बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महंत स्वामी मोहनदास जी महाराज का 105 वां जन्मदिवस

हरिद्वार 9 नवंबर 2024 को भूपतवाला स्थित मोहन दास आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव महंत स्वामी मोहनदास जी महाराज का 105 वां जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा परम पूज्य गुरुदेव महंत स्वामी मोहन दास जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान की गंगा थे ऐसे पावन संतों का सानिध्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है उन्होंने अपने तपोबल से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया l

इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर श्री दुर्गा दास महाराज ने कहा स्वामी महंत मोहनदास जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनका तपोबल आज भी आश्रम में और भक्तजनों के बीच विद्यमान है ऐसे तपो मूर्ति संतो के दर्शन और संगत बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होती है इस अवसर पर बोलते हुए महंत प्रहलाद दास महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुषों द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है l

परम पूज्य स्वामी मोहनदास जी महाराज एक तपो मूर्ति सत्य की डगर पर चलने वाले महान संत थे ऐसे पावन त्याग मूर्ति संत बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होते हैं संतों का पावन सानिध्य मां गंगा के जल के समान पवन होता है वह भक्तों के भाग्य का उदय कर देते हैं स्वामी मोहनदास आश्रम के समस्त ट्रस्टी तथा सदस्य गण भक्तगण हजारों की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *