कमल शर्मा
हरिद्वार: 2 नवंबर, श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।
गुजरात से आए श्रद्धालु भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर श्री पंच दसनाम जूना अखाड़े के पूर्व सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि गुजरात भक्ति की भूमि है और हरिद्वार मोक्ष का धाम है।
श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला के संस्थापक परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास जी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि धर्म के निमित्त धन का उपयोग ही धन की सद्गति है।
नगर निगम में पार्षद दल के उप नेता रहे अनिरुद्ध भाटी ने गुजराती समाज को नववर्ष की बधाई दी।
अन्नकूट महोत्सव के यजमान हीरेंद्र भाई, लक्ष्मण भाई पटेल, श्रीधर लक्ष्मण पटेल बसुमती बेन ने आए हुए संत जनों का स्वागत किया।
गुजरात से स्वामी चंद्र प्रकाश दास, केशव प्रिय स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री, जयेंद्र स्वामी, सागर स्वामी, महंत रवि देव शास्त्री, महंत जगजीत सिंह, महंत सुतीक्ष्ण मुनी, महंत शिवानंद, महंत दिनेश दास आदि ने श्रद्धालु भक्तों का आशीर्वाद प्रदान किया।