कमल शर्मा
हरिद्वार
हिंदुत्ववादी सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी जी के राज्य में धामी सरकार के पुलिस प्रशासन नें उत्तरकाशी में जिन हिंदुओं के वोट से हिंदुत्ववादी सरकार बनी उन हिंदुओं को और संतों को लाठी चार्ज करवा कर किया लहुलुहान -यति रामस्वरुपानंद गिरी शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज जी के शिष्य यति रामस्वरुपानन्द गिरी ने कहा कि हिंदुत्ववादी सरकार मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की पुलिस प्रशासन नें आज उत्तरकाशी में स्वामी दर्शन भारती जी और सनातनी हिंदुओं को जिस तरह से लाठी चार्ज कर इतनी बेरहमी से पिटा जैसे कि आतंकवादी हो। जबकि एक हिंदू वहां खड़े पुलिस कर्मियों को बता रहा था कि मुसलमान पत्थर मार रहे हैं परंतु पुलिस पीछे हटते हुए उल्टा हिंदुओं पर ही पर लाठी बजाना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री जी आप जिन हिंदुओं के वोट से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं ना यह कुर्सी अमर नहीं है अब आपको उत्तराखंड का हिंदू समझ चुका है यह जो आपने खूनी खेल हिंदुओं के साथ रचा इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है
विज्ञापन
आपसे उत्तराखंड में रह रहे हिंदुओं को बहुत सारी उम्मीदें थी उत्तराखंड के संस्कृति सभ्यता को बचाने का और उत्तराखंड में रह रहे हिंदुओं की रक्षा सुरक्षा को लेकर और हिंदू बहन बेटियों के अस्तित्व की रक्षा को लेकर परंतु आपने हिंदुओं के साथ विश्वासघात किया। यदि आपको हिंदुओं का विश्वास जीतना है तो उत्तराखंड के सभी मस्जिदों मदरसों और मजारों पर बुलडोजर चलवा कर दिखाइए हिंदुओं की लाशों को बिछवा कर आप अधिक समय तक कुर्सी पर नहीं बैठे रहेंगे।
उत्तराखंड में अपने सनातनी हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर मैं बहुत व्यथीत हुं परंतु उत्तरकाशी में सनातनी हिंदुओं ने जो संघर्ष किया है हम उस संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देंगे यदि हमें बलिदान भी देना पड़ा तो हम देने के लिए तैयार है। मैं उत्तराखंड के सभी सनातनी हिंदुओं को बताना चाहूंगा कि अब अपनी बहन बेटी और परिवार की रक्षा के लिए अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन के तलवे चाटना छोड़ दीजिए यह आपके अस्तित्व की लड़ाई है देवभूमि उत्तराखंड की रक्षा सुरक्षा की लड़ाई स्वयं से खड़े हो जाइए।
निवेदक -यति रामस्वरुपानंद गिरी शिष्य
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज जी
शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर डासना
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश