कमल शर्मा
हरिद्वार श्री अवधूत मंडल आश्रम में काठमांडू नेपाल से आये श्रद्धालु भक्त श्री ओम प्रकाश ने अपने परिजनों के साथ आकर आश्रम में विशाल संत भंडारे का आयोजन किया इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री संतोषानन्द जी महाराज ने कहा धर्म कर्म परोपकार भजन सत्संग मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधार देते हैं इस पृथ्वी लोक पर धर्म कर्म ही मनुष्य के कल्याण का माध्यम है कलयुग में जो धर्म कर्म करेगा वह कलयुग के प्रभाव से बचा रहेगा l

इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश श्री अजय शर्मा श्रीमती भारती शर्मा श्री कुशाल शर्मा शालिनी शर्मा प्रकाश शर्मा जितेश शर्मा व्योम शर्मा अनीता शर्मा मयंक शर्मा करिश्मा नईशा आदि भक्त काठमांडू नेपाल से आये हुए थे जिन्होंने आश्रम में विशाल संत भंडारे का आयोजन किया l
