हरिद्वार चंडी पुल के नीचे लगी झुग्गी झोपड़िया में भीषण आग में लगभग 18 से 20 लोगों की घर के समान सहित सभी कुछ स्वाह हो गया किसी की लड़की के शादी के दहेज का सामान तो किसी की पुत्रवधू जो अभी हाल में विवाह होकर दहेज का सामान लाई थी घर का आवश्यक सामान धन रुपया पैसा सभी जलकर स्वाहा जिनके साथ घटना हुई है उन लोगों ने बताया कि किसी भी स्तर से कोई आर्थिक सहायता शासन प्रशासन की तरफ से उन्हें अभी तक मुहैया नहीं कराई गई है भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने सभी पीड़ित परिवारों को रोजमर्रा के घरेलू सामानों की एक एक किट उनके बीच जाकर उन्हें उपलब्ध कराई तथा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया l
