कमल शर्मा
हरिद्वार। सोमवार को प्रथम नवरात्रि के शुभ अवसर पर नगर के मन्दिरों में मां के जयकारों के साथ भक्तों ने पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, माया देवी मंदिर व अन्य मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। नवरात्रि प्रारम्भ से ही हरिद्वार के धार्मिक स्थलों, मन्दिरों को फूलों व सुन्दर लाईटों से सजाया गया। जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
वहीं प्रथम नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां के भक्तों ने आस्था एवं श्रद्धा के साथ मन्दिरों में पूजा अर्चना कर अपने अपने घरों में माता रानी की पवित्र जोत जगाकर मां का आवाहन किया। प्रथम नवरात्रि प्रारम्भ पर हरिद्वार के मनसा देवी, मंदिर चंडी देवी मंदिर, माया देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। वहीं मान्यता है कि मां के नवरात्रों में जो भी भक्त श्रद्धा एवं आस्था के साथ माता रानी की पवित्र जोत जगाकर मां की पूजा अर्चना करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।