गुरुजनों द्वारा दिखाया गया मार्ग हमें ईश्वर से जोड़ता है महंत रविंद्र बिहारी दास

हरिद्वार भूपतवाला स्थित भारत माता पुरम मे श्री विद्या कुण्ड आश्रम में आयोजित भंडारे के अवसर पर बोलते हुए आश्रम के महंत रविंद्र बिहारी दास महाराज महाराज ने कहा गुरु हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं गुरुजनों द्वारा दिखाया गया मार्ग ही सीधे भगवान श्री राम के चरणों तक पहुंचता है इस अवसर पर बोलते हुए श्री धनेश्वर दास महाराज ने कहा मन में दूसरों के प्रति श्रद्धा दया और परोपकार होना चाहिए जिसके जीवन में साधु संतों की संगत और हरि का भजन हो उसका यह लोक तो सुधर ही जाता है साथ-साथ परलोक भी सुधर जाता है इस अवसर पर महंत सूरज दास महाराज श्री गोपाल दास महाराज स्वामी रास बिहारी दास श्री महेश राज पंत महंत जयरामदास महाराज महंत श्री नारायण दास पटवारी महाराज महंत कन्हैया दास महाराज महंत बिहारी शरण महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज सहित अनेको महापुरुष भंडारे में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *